कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा कोलकाता के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान पूर्वांचल विद्या मंदिर में संस्कार संस्कृति चेतना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने कहा कि अगर विद्यार्थी जीवन में हम मेहनत करते हैं तो उसके बाद में उसका फल हमें पूरा जीवन मिलता है और अगर इस समय अगर हम कोताही बरतते हैं तो उसका खामियाज़ा हमें पूरी जिंदगी भुगतना पड़ता है। इसलिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण बात को याद रखते हुए अपने जीवन को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत, लगन एवं निष्ठा के साथ विद्यार्जन करें और घर मे बुजुर्गो का सेवा-सम्मान करें। उन्होंने बताया कि विदुर नीति एवं गीता जैसे हमारे ज्ञान के भंडार 5000 वर्षों से हमें उपलब्ध हैं। हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार, हमारी ज्ञान मंजूषा विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। इसलिए हमें किसी भी रकम से अपने को दूसरों से कम नही समझना चाहिए।जीवन हमें श्रेष्ठ बनने के लिए मिला है।इसके लिए हमें पूरी तैयारी के साथ अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए सजग एवं सचेस्ट रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों में संस्कार संस्कृति चेतना जागृत करना अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आवाहन किया।
विद्या मंदिर के अध्यक्ष बृजमोहन जी बेरीवाल ने भारतवर्ष के संस्कार और संस्कृति के विषय में बच्चों को जानकारी दी एवं बताया कि उन्हें अगर सफल होना है तो अपने संस्कार-संस्कृति को अपने जीवन में उतरना है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्या मंदिर की प्राचार्या रानी जेसिका गोम्स ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के छात्रों ने विदुर नीति, चाणक्य नीति, गीता एवं रामायण के विभिन्न श्लोको का विश्लेषण किया और उन पर अपने विचार व्यक्त किये। छात्रों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, सज्जन बेरीवाल, विद्या मंदिर की उप प्राचार्या मोम मित्र, मनोज सर, दिलीप दा संलग्न थे।इस अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, विश्वनाथ भुवालका,पवन बंसल,राजेश सोंथलिया, अनिल डालमिया,सांवरमल शर्मा आदि उपस्थित थे।