आसनसोल। देशभर के 100 से भी अधिक व्यापारिक नेताओं और लगभग 140 लाख करोड़ जीवन्त खुदरा व्यापार पर अधिकार जमाने की कोशिश कर रहे ई कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों की गतिविधि का सामना करने के लिए 16 मई को नई दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सान्निध्य में एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वक्तव्य मुख्य आकर्षण रहेगा।
इस मुद्दे पर कैट के नेशनल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सुभाष अग्रवाला का भेंट वार्ता में कहना है कि व्यापार व उद्योग के विभिन्न विभाग एक मंच पर उपस्थित होकर इन कंपनियों को चुनौती देने को तैयार है साथ ही साथ इन कंपनियों का देशभर में अनैतिक व्यापारिक गतिविधियों का विरोध व बहिष्कार अत्यावश्यक है ताकि देश के खुदरा व्यापारियों को इसके चंगुल से बचाया जा सके।