मानव सेवा आत्मीय सुख है — बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा ।
कोलकाता । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल ने समाजसेवी महावीर प्रसाद एवम् जय भगवान सांवरिया परिवार (एस पी एल फाउंडेशन) के सहयोग से सी आर्म इमेज इंटेंसिफायर मानव सेवा को समर्पित किया । हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारी लाल सोती ने सांवरिया परिवार के सदस्यों द्वारा चिकित्सा सेवा में योगदान की सराहना करते हुए हॉस्पिटल के विभागों में आधुनिकीकरण में सहयोगी दानदाताओं, डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया । बाल व्यास श्री श्रीकान्त शर्मा ने अपने आशीर्वचन में सांवरिया परिवार की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा संसार में दुःखी, रोगी मानव की सेवा करना आत्मीय सुख है । पंचमुखी धाम, हिसार से पधारे पुजारी सोनू भाई ने कहा परोपकार, परमार्थ से सेवार्थ की ओर सांवरिया परिवार ने कदम बढ़ाया है । रवि सांवरिया, निकुंज, यशवर्धन, सृष्टि, सरिता एवम् सांवरिया परिवार के सदस्यों तथा समाजसेवी आदित्य हलवासिया, गिरधारीलाल गोयनका, सांवरमल चौधरी, विनोद केडिया, बंशीधर अग्रवाल, पवन माधोगढिया एवम् अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल परिवार की ओर से बनवारीलाल सोती (शर्मा), विश्वनाथ सेक्सरिया, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, हेमचन्द अग्रवाल, दीपक बंका, सुरेश बेरीवाल, अनिल चौधरी, मनोज पराशर, पवन फतेहपुरिया, मोहन केडिया एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । समारोह का संचालन करते हुए दीपक बंका ने स्मार्ट आई सी यू विभाग, सिटी स्कैन, डायलीसिस, आर्थोपेडिक, डायबिटिक, अत्याधुनिक डेंटल, ऑपरेशन थियेटर, ई एन टी, नेत्र चिकित्सा एवम सभी विभागों की निरन्तर प्रगति दी । सांवरिया परिवार के सदस्यों ने चिकित्सा, जरूरतमंद रोगियों को दवा में निरन्तर सहयोग का आश्वासन दिया । सभी अतिथियों ने हॉस्पिटल में सेवाओं की सराहना करते हुए कहा परोपकार, सेवा कार्यों में धन का सदुपयोग करने की प्रेरणा मिलती है । दयानन्द सोनी, निर्मल केडिया, नरेन्द्र बागड़ी, महावीर प्रसाद रावत, राधेश्याम सोनी, संदीप गर्ग, घीसाराम गोयल, राजकुमार व्यास, विजय बागड़ी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । धन्यवाद ज्ञापन हेमचन्द अग्रवाल ने किया ।