नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सुरक्षा तनाव के बीच तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजीत डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है क्योंकि भारतीय सशस्त्र बलों ने भारतीय प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तानी हमलों का समान बल के साथ जवाब दिया है।
इससे पहले आज भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों में भेजना जारी रखा है तथा उसने जारी उकसावे और तनाव बढ़ने के जवाब में ‘संयमी तरीके’ से कार्रवाई की है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेस ब्रीफिंग की और देश को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति के बारे में जानकारी दी।
https://x.com/PTI_News/status/1921120868928827807?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1921120868928827807%7Ctwgr%5E6d9c8ef7e2ff33cfba0bb0141dd8f14d49c61e80%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से पाकिस्तान लगातार तनाव बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस्लामाबाद द्वारा की गई इन बढ़ोतरी पर “नपे-तुले अंदाज़” में प्रतिक्रिया दी है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने विस्तार से बताया कि कैसे पाकिस्तान ने कई जगहों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की, जिससे उधमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचा।