
रानीगंज। खनिज संपदा राष्ट्रीय संपत्ति होती है. इसकी रक्षा करना प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों की भी जिम्मेवारी है. परंतु कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि रानीगंज ब्लॉक के तिराट स्थित दामोदर नदी घाट से धड़ल्ले से राष्ट्रीय संपत्ति के रूप में बालू की चोरी हो रही है. इस तरह से चोरी होने से प्रतिदिन करोड़ों का हो रहा राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस मामले को लेकर रानीगंज थाना के निमचा पुलिस फांड़ी एवं रानीगंज बीएल एंड एलआरओ जानकारी दी गई थी. इसके बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. मालूम हो कि रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत हाड़ाभांगा तिराट दामोदर नदी घाट से होकर आसनसोल की एक कंपनी द्वारा नदी से बालू निकाला जा रहा है. जहां से बालू निकल रहा है वह बांकुड़ा जिले के शालतोड़ का साहेबगंज इलाका है. परंतु वाहनों को जो चालान दिया जा रहा है वह मेज़िया के भारा घाट का है. यहां पर अवैध रूप से नदी को बांध कर रास्ता बनाया गया है एवं बीच नदी से नदी की धारा को एक तरफ से रोक कर पोकलेन एवं जेसीबी जैसी बड़ी-बड़ी मशीनों से बालू काटकर बड़े वाहनों में बालू लोड हो रहा है एवं तिराट के ग्रामीण सड़कों से भारी वाहन 40 से 60 टन तक बालू लेकर निकल रहे हैं. जबकि इस सड़क की क्षमता मात्र 10 टन की है.वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यहां से धड़ल्ले से बालू की चोरी हो रही है. वैध चालान की आड़ में यहां बिना चालान के यहां से बालू निकाला जा रहा है. अगर तीन ट्रक चालान के साथ बालू निकल रहे हैं तो उसमें से चौथा ट्रक बिना चालान के निकल रहा है. बीते 23 अप्रैल को दोपहर 12:00 के करीब संवाददाता ने तिराट घाट से बालू लोडकर निकले एक 12 चक्का डंपर जिसका नंबर WB 37 E 7101 था उसका पीछा किया तथा ड्राइवर से बात किया ड्राइवर ने कहा की बालू का चालान नहीं है. उसने बताया कि तिराट घाट से बालू लोड कर रानीसायर की तरफ जा रहा है. जिसे यह बात साबित हो गई कि बिना चालान के बालू धड़ल्ले से निकल रहा है.राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी को रोकना प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं आम जनता की भी सामाजिक जिम्मेवारी होती है. यहां पर हम अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह करते हुए लगातार बालू चोरी की खबरो लगतार उजागर कर रहे है परंतु यहां पर सत्ता पक्ष हो या प्रशासन हो सब की नाक के नीचे बालू की चोरी हो रही है. शुरू शुरू में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया था परंतु कुछ लोगों को पैसे देकर या डरा धमका कर या फर्जी मुकदमा डालकर उन्हें दबा दिया गया. विपक्ष की बात करें तो बीते शनिवार को आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने तिराट घाट पर जाकर बालू चोरी के खिलाफ आवाज उठाई थी तथा निमचा फांड़ी प्रभारी को अपने इलाके में अवैध रूप से बालू खनन को रोकने को कहा था. साथ ही अवैध बालू खनन को रोकने के लिए आंदोलन की बात कही थी। इस बात को कह 5 दिन बीत चुके हैं परंतु अभी तक आंदोलन की कोई रूपरेखा दिखाई नहीं दी है. अग्निमित्रा पाल शायद आंदोलन का दिन मुहूर्त देखकर करेंगी या फिर ? बालू की चोरी तथा बिना चालान के बालू ट्रक निकालने के विषय में रानीगंज बीएल एंड एलआरओ से बात की गई उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि बिना चालान के बालू निकल रहा है. छापामारी कर इस पर कार्यवाही की जाएगी.
