आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर और बराबनी थाना के सहयोग से माध्यमिक के मेधावी विद्यार्थियों को बारबानी के दोमहानी बाजार इलाके के एक निजी ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। यहां पर पांच स्कूलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर माध्यमिक की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले करीब 50 छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी वेस्ट संदीप कारा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी इप्शिता दत्ता बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय वीडियो शीलादित्य भट्टाचार्य बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी केलवा अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे। इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से यह एक अच्छी पहल की गई है उन्होंने कहा कि इस तरह से ग्रामीण इलाकों में अगर मेधावी विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किया जाए तो आने वाले समय में वह और अच्छा कर सकते हैं। वही इप्शिता दत्ता ने कहा कि जीवन के पहले बड़े परीक्षा में जिस तरह से यह विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं उनकी हौसला अफजाई के लिए कार्यक्रम किया गया है उन्होंने कहा कि अगर इन बच्चों को ठीक तरह से मार्गदर्शन दिया जाए तो आने वाले समय में वह भी प्रशासन का हिस्सा बनकर देश की सेवा कर सकते हैं
