सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संपत्ति सार्वजनिकः किसके पास क्या है?

 

 

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी) देश की सर्वोच्च अदालत ने पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सोमवार को अपने न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया। इसमें मौजूदा और भावी प्रधान न्यायाधीशों के पास मौजूद चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी गई है।

सीजेआई संजीव खन्ना की संपत्ति

वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जो 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, के पास:

  • ₹55.75 लाख की एफडी
  • दक्षिण दिल्ली में तीन बेडरूम वाला डीडीए फ्लैट
  • कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 2,446 वर्गफुट का चार बेडरूम फ्लैट
  • गुरुग्राम के शीशपाल विहार में 56% हिस्सेदारी वाला फ्लैट
  • डलहौजी (हिमाचल) में घर और जमीन में हिस्सेदारी
  • 1.06 करोड़ की लोक भविष्य निधि और 1.77 करोड़ की सामान्य भविष्य निधि
  • 250 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी (अधिकतर उपहार या विरासत में)
  • मारुति स्विफ्ट (2015 मॉडल)

जस्टिस बी.आर. गवई (अगले सीजेआई) की संपत्ति

  • बैंक में ₹19.63 लाख से अधिक जमा
  • अमरावती (महाराष्ट्र) में पैतृक घर
  • मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट
  • अमरावती और नागपुर में कृषि भूमि
  • 5.25 लाख के गहने, पत्नी के पास ₹29.70 लाख के आभूषण और ₹61,320 नकद

जस्टिस सूर्यकांत

  • चंडीगढ़ में घर, पंचकूला में 13 एकड़ कृषि भूमि, गुरुग्राम में 300 वर्ग गज का प्लॉट
  • ₹4.11 करोड़ की एफडी, 100 ग्राम सोना और 3 कीमती घड़ियां

अन्य न्यायाधीशों की संपत्ति

जस्टिस ओका : ठाणे में फ्लैट, कृषि भूमि में हिस्सा, ₹21.76 लाख की एफडी और ₹9.10 लाख की बचत

जस्टिस विक्रम नाथ : नोएडा में फ्लैट, प्रयागराज में बंगला, कौशांबी में 20 बीघा कृषि भूमि, ₹1.5 करोड़ की निवेश संपत्ति

अब तक 33 में से 21 न्यायाधीशों ने दी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल 2025 को पूर्ण अदालत की बैठक में संपत्ति सार्वजनिक करने का निर्णय लिया था। वेबसाइट पर ब्योरा अपलोड किया जा रहा है और बाकी न्यायाधीशों की जानकारी भी जल्द जोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?