कोल इंडिया लिमिटेड स्वर्ण जयंती समारोह के तहत हुआ आयोजन
जामुड़िया। कोल इंडिया लिमिटेड के पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर समूचे ईसीएल में इसका स्वर्ण जयंती समारोह ख़ूब धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है और इसके तहत विविध गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी से जुड़ते हुए ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व तथा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पूनम चौधरी की देखरेख में स्कूली बच्चों के हितार्थ एक विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। ग़ौरतलब है कि क्षेत्र की बेलबाद कोलियरी के अंतर्गत आने वाले कंपनी संचालित बेलबाद प्राईमरी स्कूल में यह शिविर लगाया गया जिसमें कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा चार तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी और आवश्यकतानुसार दवाएं भी प्रदान की गयीं जिससे स्कूल के कुल 104 बच्चे लाभान्वित हुए। इसके बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मित्रा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में स्थित स्कूल में लगा यह शिविर कंपनी की प्रतिबद्धता को परिभाषित करता है और स्कूली बच्चों तक चिकित्सीय सुविधा पहुँचाकर हम इसे नया आयाम देने हेतु प्रयासरत हैं।इस शिविर में डॉ॰ पूनम चौधरी, डॉ॰ मौदीपा बनर्जी, डॉ॰ शाहीन विश्वास सहित अन्य चिकित्सीय सहायक मौजूद रहे। वहीं, इस शिविर के आयोजन में स्कूल के अध्यापक श्री असीत चक्रवर्ती का भी योगदान रहा।