रानीगंज। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक जोरदार विरोध रैली निकाली गई। पार्टी के टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में यह रैली तारबंगला से शुरू होकर एनएसबी रोड, इतवारी मोड़ होते हुए बाजार क्षेत्र से गुजरती हुई नेताजी स्टैचू तक पहुंची, जहां एक विरोध सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए रूपेश यादव ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पाकिस्तान से आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और अब तक किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। रूपेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता देशभक्ति के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बाँट दिया था और राजीव गांधी ने श्रीलंका में शांति सेना भेजी थी, जिसकी कीमत दोनों ने अपनी जान देकर चुकाई। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ भाषणबाजी करते हैं और न तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कोई ठोस कार्रवाई करते हैं, न पाकिस्तान को सबक सिखाते हैं।