रानीगंज। रानीगंज के ‘कृति व कल्लोल’ प्रेक्षागृह में रविवार को आवृत्ति अकादमी, रानीगंज का छठा वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज के विधायक तापस बंद्योपाध्याय, रानीगंज २ नंबर बोरो चेयरमैन मोहम्मद मोजम्मिल शहजादा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।स्वामी सुब्रत नंद जी महाराज, रानीगंज के पूर्व नगर प्रमुख गौतम घटक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमार नंदी, सलील कुमार सिन्हा, बलराम राय, गोपाल आचार्य, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित कुमार खेतान, शिक्षिका रीता घोष, ‘कृति व कल्लोल’ के अध्यक्ष जगन्नाथ राय और विश्वनाथ बंद्योपाध्याय समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अकादमी के छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक विभिन्न कवियों की कविताओं का संकलन प्रस्तुत करते हुए अपनी शानदार आवृत्ति प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 13 अप्रैल को आयोजित “सारा औद्योगिक क्षेत्र आवृत्ति प्रतियोगिता” में सफल रहे 40 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही अकादमी के आंतरिक प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, मंच से 60 लोगों को “रथीन घोष स्मृति स्मारक” सम्मान प्रदान किया गया और 45 आवृत्ति प्रेमियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
पूरा ‘कृति व कल्लोल’ प्रेक्षागृह दर्शकों से खचाखच भरा था और सभी के बीच उत्साह का माहौल देखने लायक था।
कार्यक्रम के मंच से अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने अकादमी के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।