कोलकाता, 28 अप्रैल। मिथिलांचल की कई संस्थाओं ने साझा तौर पर एक समारोह आयोजित कर एक कवयित्री और एक पत्रकार को मिथिला गौरव सम्मान -2025 प्रदान किया। रविवार को गणेश टाकीज के समीप मिथिला युवा विकास ट्रस्ट कोलकाता, श्री हनुमान मिथिला भक्त मंडली कोलकाता, मिथिला सेवा ट्रस्ट कोलकाता, वंगवासी मैथिल उन्नयन समिति कोलकाता, सहयोग सेवा फाउंडेशन, विद्या पति जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट लिलुआ (हावड़ा), हावड़ा जिला मिथिला समाज, हरिहरपुर राधा गोविंद सेवा समिति कोलकाता, मिथिला विकास समिति कोलकाता, मिथिला मचान कोलकाता व श्री शाकंभरी भक्तजन सेवा समिति कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान आयोजित सम्मान समारोह में पहलगाम की घटना पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात कवयित्री और रचनाकार डा. सीमा गुप्ता और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त शंकर जालान को अंगवस्त्र, सम्मान-पत्र और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके के कार्यक्रम के कर्णधार आचार्य नवीन शास्री ने मिथिला और मिथिलांचल के बारे में बताया और संस्थाओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सम्मान समारोह में साहित्यकार नमो नाथ झा, रमाकांत झा, धनंजय ठाकुर, सोनू ठाकुर, अजय शास्त्री, नवीन मिश्रा, मुकेश ठाकुर, रमेश मिश्रा, विद्यानंद चौधरी, सुमन झा, महेश मिश्रा व गुड्डू मिश्रा उपस्थित थे।