जामुड़िया ।गांव के लोगों की तत्परता से स्कूल वैन में लोहे की तस्करी को रोका जा सका। यह घटना कल रात जामुड़िया थाने के केंदा चौकी अंतर्गत धंसना गांव की है एक निजी कारखाने से पिछले कुछ दिनों से एक मारुति गाड़ी गांव में आवागमन कर रही थी गांव वालों को पहले लगा कि वह शायद एंबुलेंस होगी लेकिन बाद में देखा गया कि वह बीरभूम जिले के एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों को ले जाने का काम करती है कल रात 7:00 बजे के आसपास गांव वालों ने संदेह के आधार पर गाड़ी को रोका गाड़ी चालक वाहन से भाग गया गाड़ी का दरवाजा खोलते ही गाड़ी के अंदर कुछ लोहे की सामग्री यहां पाई गई इस घटना की जानकारी जामुड़िया थाने के केंदा फाड़ी की पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर घटना स्थल से गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में स्थानीय निवासी चंदन बोस ने बताया कि श्याम सेल कारखाने के तीन नंबर गेट से गाड़ी निकल रही थी गांव वालों को संदेह हुआ कि इतनी रात को गाड़ी यहां से क्यों गुजर रही है जब गाड़ी को रोका गया और गाड़ी की तलाशी लिए गए तो देखा गया के गाड़ी कुछ लोहा के सामान पड़े हुए हैं। इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी गई।