आसनसोल। ईसीएल के अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक, श्री सतीश झा ने राजमहल क्षेत्र का दौरा किया। सर्वप्रथम, अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक महोदय का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र श्री ए. एन. नायक द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात, उन्होंने राजमहल परियोजना के अंतर्गत तालझारी पैच, पहाड़पुर पैच, बसडीहा पैच, लोहांडिया पैच एवं BLS साइट का निरीक्षण किया एवं उत्पादन-उत्पादकता संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात, अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक ने 28 हजार लीटर क्षमता वाले दो वॉटर टैंकर का उद्घाटन किया। ज्ञात हो की ये वॉटर टैंकर फायर फाइटिंग एवं मिस्ट गण सुविधा से सुसज्जित है।
तदनोपरांत, महोदय ने MECON द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन वार्षिक 10 MTY कपैसिटी के CHP का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री झा ने हुर्रा ‘C’ परियोजना का दौरा करते हुए परियोजना का विस्तार से जाएजा लिया और संबंधित अधिकारियों को अपना महत्वपूर्ण सुझाव एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जुबैरी एशियन द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन 10 MTY क्षमता वाले CHP का निरीक्षण कर कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक, श्री ए. एन. नायक के अतिरिक्त परियोजना पदाधिकारी (राजमहल ओ सी पी) श्री सतीश मुरारी, परियोजना पदाधिकारी श्री संजय कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।