रानीगंज/ आर्ट ऑफ़ लिविंग आध्यात्मिक संस्था के तत्वाधान में काजोड़ा आश्रम में हाउसकीपिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक रामदास भट्टाचार्य ने बतलाया कि पश्चिम बंगाल के 6 जिले की युवा युवती और पड़ोसी झारखंड राज्य के कुछ युवाओं ने इस ट्रेनिंग में मुख्य सहायक की भूमिका निभाई । कुल मिलाकर 60 प्रतिभागियों ने इस ट्रेनिंग में भाग लिए थे हाउसकीपिंग ट्रेनिंग के मुख्य उद्देश्य है गांव के युवा और युवती को रोजगार प्रदान करवाना प्रतिभागियों को अपनी योग्यता अनुसार नौकरी मिलेगी। इस ट्रेनिंग की मुख्य ट्रेनर पाषर्वर्ती देवी उपस्थित थे। पश्चिम बंगाल राज्य कोऑर्डिनेटर रामदास भट्टाचार्य जी ने बताया कि इस ट्रेनिंग से युवा वर्ग आत्मनिर्भर बन पाएंगे । उन्होंने कहा कि अगले दिनों में ऐसी ट्रेनिंग का आयोजन और अच्छी तरह से करेंगे. .। इस दौरान प्रतिभागियों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी आयोजन किए थे ।