कोलकाता।पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सभापति शुभांकर सरकार के नेतृत्व मै साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्लेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव किया गया।सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों मै में पोस्टर लेकर नरेंद्र मोदी,अमित शाह और ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया।
शुभांकर सरकार ने कहा नेशनल हेराल्ड के मामले में ED द्वारा आदरणीय सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी पर आरोप पत्र दायर किए जाना पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है। इस मामले में श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वे विपक्ष की मजबूत आवाज हैं। यह कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। जनता सब देख रही है और सच्चाई अंततः सामने आकर रहेगी।हम गांधीजी के अनुयायी है,सत्य के पथ पर बढ़ते रहेंगे।रैली में उपस्थित थे कमरुज्जमान कमर,अमिताभ चक्रबर्ती,,तापस मजूमदारइधर,बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पदयात्रा निकालकर मुख्य जुलूस मै शामिल हुई उपस्थित थे भोला यादव,रविन्द्र तिवारी,कालीनाथ सिंह,परवेज़ खान,विक्रम सिंह,राजनरायन मिश्रा,पंकज सोनकर,मो:हुसैन,ददन सिंह,गजेंद्र चौबे,अंजनी दुबे,संजीव शर्मा,ओमप्रकाश जायसवाल,आकिब जहूर,अनुज कोचर,विनोद दुबे,मो:फुरकान,शम्मी तिवारी, अंजित,सोनू,कुणाल चतुर्वेदी व अन्य सैकड़ों कार्यकर्तागण ।