कोलकाता । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के जरिए प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने प्राथमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों से सोमवार देर रात तक पूछताछ की है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सोमवार शाम 5:30 बजे तक प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य और तत्कालीन सचिव रत्ना चक्रवर्ती बागची को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में हाजिर होना होगा। हालांकि देर रात के समय दोनों केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे थे। इन से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर इनका बयान रिकॉर्ड किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि इनसे जानने की कोशिश की गई है कि 2014 में जारी हुई प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति अधिसूचना के बाद जो परीक्षा हुई थी उसमें गैरकानूनी तरीके से किसके कहने पर 269 लोगों को नौकरी दी गई। हालांकि इन लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इन का बयान रिकॉर्ड किया गया है और दोबारा पूछताछ होगी।
उल्लेखनीय है कि इन सभी 269 लोगों को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने सोमवार को ही इन दोनों अधिकारियों को सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था।