सामूहिक सुन्दरकाण्ड में श्रद्धालु भाव विभोर

कोलकाता । श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद, उत्तर हावड़ा की ओर से सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ पण्डित दामोदर शर्मा, पण्डित नत्थीलाल शर्मा, पण्डित रामनिवास शर्मा के सानिध्य में भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ । अनुपम लाल गुप्ता ने बताया पाठ वाचक मोनू दाधीच, भजन गायक चेतन जयसवाल, पण्डित सूरज शर्मा ने भजनों की अमृत वर्षा से भाव विभोर किया । अतिथियों का स्वागत बंगालीमल गुप्ता, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, शिवकुमार, सुरेन्द्र, पंकज, मुकेश, अजय एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । समाजसेवी सतीश (सीताराम) गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता (कपूरवाले), सुरेश कौशल, राजीव कौशल, महेन्द्र, राजीव गुप्ता, नाथूराम गुप्ता, अमित गुप्ता एवम् सैकड़ों गुप्ता बंधुओं ने सपरिवार पूजा अर्चना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?