श्री सिद्धिविनायक मन्दिर में विवाह योग्य 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह 16 अप्रैल को

कोलकाता । सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के लिये महत्वपूर्ण है, इसका प्रभाव समाज हित में दूरगामी है । श्री सिद्धिविनायक मन्दिर, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में विवाह योग्य 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह 16 अप्रैल 2025 को होगा । आयोजक रश्मि एवम् राजेश बाजोरिया ने बताया उन्होंने संकल्प लिया था सुखद दाम्पत्य, सद्गृहस्थ जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उस दिन को बेटियों को समर्पित करेंगे, जिनके माता – पिता महंगाई के कारण आर्थिक रूप से विवाह कराने में असमर्थ हैं । 16 अप्रैल का दिन उन्होंने समाज सेवा को समर्पित करने का निश्चय किया है । कन्या का विवाह कराने से बढ़ कर कोई पुण्य नहीं है ।उन्होंने कहा विवाह की वर्षगांठ एवम् अन्य अवसर पर आडम्बर, दिखावा के रूप में लाखों – करोड़ों रुपए फिजूलखर्च का प्रचलन बढ़ रहा है । 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणादायक होगा । नंदिनी, कृष्णन एवम् बाजोरिया परिवार तथा अभय उपाध्याय और सौरव मुरारका उपस्थित थे । रश्मि एवम् राजेश बाजोरिया ने श्री सिद्धिविनायक मन्दिर के ट्रस्टी सुशील गोयनका, प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका एवम् सभी ट्रस्टियों, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?