बराकर। बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से चैम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल और सचिव कृष्ण कुमार दुधानी के सान्निध्य में एक वार्षिक व्यावसायिक विश्लेषण सभा का आयोजन 11 अप्रैल 2025 को श्री अग्रसेन भवन में किया गया है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेशनल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाला आमंत्रित हैं। सभा का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के वार्षिक संपूर्ण व्यापारिक विश्लेषण का आंकलन होगा। व्यापार में विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत वृद्धि के मार्ग प्रशस्त किए जायेंगें। रोजगार वृद्धि के अवसर, आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती और व्यापारियों को व्यापार में और वृद्धि के तरीकों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।