
कोलकाता । श्री सावित्री जनकल्याण ट्रस्ट, कोलकाता की ओर से श्री महासती सावित्री (कोटड़ीवाली) के 53 वें चैत्र महोत्सव के अवसर पर चुनड़ी उत्सव एवं मंगलपाठ का आयोजन सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को बिग बाजार, ए जे एस बैंक्वेट (गणेश टाकीज के पास) में होगा । दुलीचन्द ढल्ला, मधु जालू, पिंटू बराड़िया, जीवन डाँवर, गिरधारीलाल तोसावड़ ने बताया 301 महिलाओं द्वारा चुनड़ी महोत्सव में शोभायात्रा सुबह 11 बजे आड़ी बांसतल्ला स्थित मन्दिर प्रांगण से बिग बाजार ए जे एस बैंक्वेट पहुंचेगी । पूजा अर्चना के बाद सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा एवं अतिथियों का स्वागत होगा । दोपहर रविश सोनम के श्रीमुख से महा मंगलपाठ का गुणगान नृत्य नाटिका के साथ किया जायेगा । अलौकिक श्रृंगार, भक्तों को चांदी का खजाना एवम् महाआरती विशेष आकर्षण है । श्री माणिक चंद ज्वेलर्स (गोहाटी वाले), श्री सावित्री जनकल्याण ट्रस्ट – कोलकाता, श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा – कोलकाता एवं महिला समिति, श्री महासती सावित्री मन्दिर कमेटी (आड़ी बांसतल्ला), अखिल भारतीय श्री सावित्री मंगलपाठ समिति कोलकाता, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला समिति, श्री मैढ क्षत्रिय सभा, रिसड़ा के कार्यकर्ता एवम् महिला समिति की सदस्याएं सक्रिय हैं ।
