कोलकाता । पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने समन भेजा है। उन्हें आगामी 20 जून को नारकेलडांगा थाने में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। कोलकाता के अलावा मुंबई पुलिस ने भी उन्हें समन भेजा है। बंगाल में कोलकाता के अलावा पूर्व मेदनीपुर के कांथी थाने में भी शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोलकाता पुलिस के एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि उन्हें नोटिस भेज दिया गया है और 20 जून को कोलकाता के नारकेलडांगा थाने में हाजिर होने को कहा गया है। दिल्ली स्थित शर्मा के आवास पर नोटिस भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले सप्ताह गुरुवार से ही राज्य भर में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन शुरू हुआ है। पिछले पांच दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को नदिया में तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा हुई थी जबकि सोमवार को भी उत्तर 24 परगना के बारासात में रेल रोककर तोड़फोड़ की गई है। अल्पसंख्यकों के इस उग्र प्रदर्शन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ व्यवसायियों के संगठन ने 72 घंटे के बंद का आह्वान किया है।