कोलकाता । श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद, कोलकाता के कार्यकर्ता सामाजिक सेवा कार्यों के लिये तत्पर रहते हैं । वर्ष 2025-28 के त्रिवार्षिक निर्वाचन में महेंद्र कुमार गुप्ता (अध्यक्ष), सुरेश कौशल (उपाध्यक्ष), राजीव गुप्ता (सचिव), राकेश गुप्ता (उप – सचिव) सुरेश गुप्ता (सह – सचिव) अनुपम लाल गुप्ता (कोषाध्यक्ष), अशोक गुप्ता (हिसाब-परीक्षक) सहित 32 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए । निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों सहित पदेन और मनोनीत कार्यकर्ताओं को भी सभी सदस्यों ने बधाई दी । अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता एवम् सचिव राजीव गुप्ता ने बताया परिषद भवन स्थित क्लीनिक में नेत्र परीक्षण, होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है । छात्र – छात्राओं को स्कॉलरशिप, प्रतिभा सम्मान, नेत्र ऑपरेशन, होली प्रीति मिलन, खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।