जामुड़िया। जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा पुलिस फाड़ी अंतर्गत बेलबाद कोलियरी के सिंघारण इलाके स्थित सोयाबीन बरी के फैक्ट्री इंद्रिय एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के बाउंड्री वॉल में रखे कचरे में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कारखाने के भीतर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रानीगंज दमकल विभाग का एक इंजन और जामुड़िया श्याम सेल फैक्ट्री से एक और दमकल वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आरोप है कि इस घटना को लेकर कुछ लोगों ने फैक्ट्री के मालिकों को अंदर बंद कर दिया और दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस बारे तृणमूल कांग्रेस के नेता उदीप सिंह ने कहा कि एक निजी कारखाने के अंदर आग लगी थी उन्होंने कहा कि तुरंत उन्होंने पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को खबर दे दी दमकल विभाग की तरफ से भी तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जो तोड़फोड़ की बातें सामने आ रही है वह सही नहीं है क्योंकि ऐसी कोई घटना नहीं हुआ है कुछ कचरे कारखाने के पीछे रखी हुई थी उनमें आग लगने की वजह से यह अग्निकांड हुआ है। इस बारे में कारखाने के अधिकारी विशाल गढ़वाल ने बताया कि आग लगने की घटना घटी,कुछ प्लास्टिक के सामान रखे थे उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी तुरंत पुलिस प्रशासन दमकल विभाग को खबर दी गई उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोग अग्निकांड के समय छत पर करके आने की कोशिश कर रहे थे जब उन्होंने उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो वह लोग काफी आक्रामक हो गए और उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की जब उन्होंने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया तो उन लोगों ने तोड़फोड़ भी की और उन्हें गालियां भी दी उन्होंने कहा कि दमकल की कोशिश से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
