पुरुलिया : सोमवार को पवित्र ईद के अवसर पर झालदा थाना क्षेत्र के बागानडी ईदगाह एवं मस्जिद अस्का सहित प्रत्येक मस्जिद में सुबह से ही ईद की नमाज अदा की गई।
इसी तरह आज पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शेख सुलेमान ने झालदा थाना क्षेत्र के कांटाडी नूरी मस्जिद में नमाज अदा की।
मस्जिद से बाहर आकर पत्रकारों से रूबरू होते हुए उपप्रधान शेख सुलेमान ने कहा कि आज पवित्र ईद है, इसलिए आज हमने गांव की नूरी मस्जिद में नमाज अदा की और अल्लाह से देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी, ताकि सभी में भाईचारा बना रहे और सभी लोग इस पवित्र ईद का आनंद अच्छे से उठा सकें।