जामुड़िया। जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा पुलिस फाड़ी अंतर्गत केंदा रुईदास पाड़ा में एक निजी माइनिंग कंपनी की पत्थर लदे डंपर के चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई।इस घटना बाद गांव वालों ने मृतक समीर रुइदास का शव न्यू केंदा ओसीपी के पास रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान उत्तेजित स्थानीय लोगों ने न्यू केंदा ओसीपी के वाहनों मे तोड़फोड़ की, वही दुर्घटना के बाद न्यू केंदा ओसीपी माइंस मे काम करने वाले सभी कर्मी सहित वाहनों के चालक ओसीपी से भाग गए। इस दौरान उत्तेजित ग्रामीणों द्वारा ओसीपी मे रखा कार्मियों के मोटरसाइकिलों मे भी तोड़फोड़ की गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।वही घटना की सूचना पाकर केंदा फाड़ी की पुलिस और सीआईएसएफ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।घटना के विषय मे स्थानीय लोगों ने बताया कि केंदा रुइदास पाड़ा निवासी समीर रुइदास पास के तालाब मे नहाने जा राहा था तभी न्यू केंदा ओसीपी मे चलने वाले हाइवा डंपर के धक्के से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहां कि गांव के बगल से रास्ता पर बड़े बड़े वाहनों का संचालन होता है लेकिन ईसीएल के द्वारा एक भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया गया जिस वजह से इये दुर्घटना घटित हुआ है। उन्होंने कहां ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है कि आज एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। इस बारे में यहां के प्रोजेक्ट मैनेजर हीरु दे से बात की तो उन्होंने कहा कि क्योंकि वह घटनास्थल पर नहीं थे इसलिए उन्हें घटना के बारे में सही जानकारी नहीं है लेकिन एक घटना घटी है इसके बारे में उन्हें पता है इसकी जांच की जा रही है कि आखिर कैसे घटना घटी और अगर सुरक्षा में कोई कमी थी तो आने वाले समय में उसे पर भी काम किया जाएगा।