कोलकाता । महानगर में गणगौर महोत्सव आस्था, सांस्कृतिक परम्परा अनुसार दुजारी परिवार ने मनाया । झबरू (बसन्त) एवम श्रीबल्लभ दुजारी ने बताया पूर्वी अपार्टमेंट, कादापाड़ा में राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति से सभी भाव विभोर हो गये । सूर्यकांता दुजारी, सुनीता, अनीता, वेदिका, राशी, पूनम दुजारी, श्रुति मल्ल, नीतू राठी, गरिमा डागा, इंद्रा डागा, बेला राठी, चम्पा बिहानी, श्वेता झवर, तन्वी राठी, हर्षा बिहानी, गुनगुन मिमानी, टुकटुक डागा ने गौर – गौर गणपति ईसर पूजे पार्वती एवम ईशरदास जी बीरो चूनड़ी रंगाई बाई रोवां के दाय नहीं आई रे … एवम गवरजा गीतों की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर किया ।