बराकर। वरिष्ठ पत्रकार सह आर्थिक धारा के सम्पादक डॉ प्रदीप कुमार सुमन की माता पांचुनी देवी का निधन 27 मार्च गुरुवार देर शाम हो गया, वे 93 वर्ष की थीं, और विगत कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहीं थीं, कुमारधुबी स्थित निज आवास में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली, उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट चिरकुंडा में 28 मार्च शुक्रवार की सुबह किया गया, पांचुनी देवी के निधन से इलाके के पत्रकारों में शोक की लहर है, अंतिम यात्रा में इलाके के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया, जिनमे निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, पार्षद गौरव गुप्ता, चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी, पूर्व उपाध्यक्ष जेपी सिंह, सहित बंगाल झारखंड के समाज सेवी व्यवसाई पत्रकार मुख्य रूप से शामिल होकर श्रद्धांजलि दी, जिनमें अनिल जालान, शंकर शर्मा, पवन बर्मन, प्रवीण चौधरी, एसपी सिंह, मनोज नियोगी, बिकास कुमार शर्मा, संजीव यादव, सत्येंद्र यादव, प्रदीप दास, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,अनिल गिरी , उमेश सोनी, सहित कई सदस्य शामिल रहे।