पुरुलिया : प्रगतिशील स्वास्थ्य संघ ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है। इस संबंध में सोमवार को झालदा एक नंबर ब्लॉक के सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक में बाघमुंडी विधायक सुशांत महतो, झालदा एक नंबर ब्लॉक के बीएमओएच देवाशीष मंडल, कई अन्य ब्लॉकों के बीएमओएच तथा झालदा अनुमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
गौरतलब है कि अब तक स्वास्थ्य कर्मियों के अलग-अलग संगठन थे। अब से एक ही संगठन होगा। स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर डॉक्टर तक उसी संगठन के तहत अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। इस संगठन का नेतृत्व राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पुरुलिया के रघुनाथपुर में भी ऐसी ही एक बैठक हुई थी।
बैठक के बाद बाघमुंडी विधायक सुशांत महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संगठन सुरक्षा के पहलू पर गौर करेगा साथ ही स्वास्थ्यकर्मी इस संगठन में अपनी कमियों की शिकायत भी करेंगे।
वहीं, झालदा में लंबे समय से चल रही झालदा अनुमंडल अस्पताल खोलने की मांग को लेकर विधायक सुशांत महतो ने कहा कि जिस तरह झालदा बीएमओएच ने उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया है, उसी तरह मैंने भी राज्य के मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला लाया है। उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द ही कार्रवाई करेगी। अब जब तक महकमा अस्पताल चालू नहीं हो जाते, तब तक महकमा स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक लोगों को समुचित इलाज मिले, इस पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद स्वास्थ्य सेवाएं अब पहले से बेहतर हो गई हैं।