कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में पिछले तीन दिनों से सड़कों पर उतर कर आगजनी तोड़फोड़ हिंसा हंगामा करने वाले 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हावड़ा जिला पुलिस के एक सूत्र ने बताया है कि अकेले हावड़ा में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि और लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उक्त अधिकारी ने कहा कि हिंसा और हंगामा करने वाला कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
हालांकि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे हंगामे और हिंसा के बावजूद कहीं भी किसी तरह की कोई छापेमारी अथवा धरपकड़ अभियान नहीं चलाया गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने जिले में कर्फ्यू की घोषणा की थी और इंटरनेट सेवाओं को 13 जून तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। बावजूद इसके शनिवार को एक बार फिर पुलिस पर पथराव हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है और अधिकतर क्षेत्र शांत हैं। कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वालों की शिनाख्त की कोशिश हो रही है। जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी होगी।