कोलकाता । पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिल्ली में भाजपा नेताओं की कथित टिप्पणी को लेकर हावड़ा में हो रहे मुस्लिम समुदाय के उग्र प्रदर्शन और भाजपा दफ्तरों में आगजनी वाले स्थल पर जा रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिले में कर्फ्यू लागू होने का जिक्र कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर प्रिजन वैन में बैठा लिया है। उनके साथ प्रदेश और हावड़ा के कई शीर्ष नेता भी बैठे हुए हैं। एक सूत्र ने बताया है कि हावड़ा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने चारों ओर से बैरिकेडिंग कर बलपूर्वक सांसद सुकांत मजूमदार को प्रिजन वैन में बैठा दिया। हालांकि उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इसकी वजह है कि सुकांत मजूमदार की सुरक्षा में केंद्रीय बलों के जवान तैनात हैं और उनका कहना है कि पुलिस अगर मजूमदार को ले जाना चाहती है तो उन्हें एक मेमोरेंडम फॉर्म भरना होगा जिसमें इस बात की सहमति देनी होगी कि सांसद को उन्होंने स्वस्थ स्थिति में गिरफ्तार किया है और उसके बाद की जिम्मेवारी उनकी है। आरोप है कि केंद्रीय बलों के जवानों की ओर से यह शर्त रखे जाने के बाद पुलिस ने सुकांत मजूमदार और उनके समर्थकों को एक घंटे से अधिक समय से प्रिजन वन में बैठा कर रखा है। गिरफ्तार भी नहीं कर रहे हैं और लेकर भी नहीं जा रहे हैं। वहां ना तो पानी पीने की व्यवस्था है और ना ही कोई और व्यवस्थाएं है। पार्टी का कहना है कि सांसद के विशेषाधिकार का हनन किया जा रहा है जिसके खिलाफ वृहद आंदोलन होगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह के समय ही पुलिस ने सुकांत मजूमदार के घर के सामने अवरोधक लगा दिए थे। हालांकि बाद में वह अपने समर्थकों के साथ घर से बाहर निकले और पुलिस रोक-टोक को दरकिनार कर हावड़ा के लिए रवाना हो गए थे।
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर पिछले तीन दिनों से हावड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोग पथराव आगजनी तोड़फोड़ और हिंसा कर रहे हैं जिसके बाद जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगाई है और 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया है। शुक्रवार को उलूबेरिया में भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी जिसका दौरा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष निकले थे।