ढप्प, चंग – धमाल, राजस्थानी लोकगीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ।
कोलकाता । फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ, कोलकाता की ओर से फतेहपुर निवासियों के होली मिलन समारोह में उद्घाटनकर्ता राम अवतार रामसीसरिया, प्रधान अतिथि सी के जैन (सॉलीसीटर), संतोष कुमार सराफ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया । ढप्प, चंग – धमाल, राजस्थानी लोकगीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से कलाकारों ने सभी को भाव विभोर किया । संस्था के चैयरमैन अरविन्द बियानी, अध्यक्ष कमल सराफ, निवर्तमान अध्यक्ष अजय सराफ, उपाध्यक्ष राजेश ढांढनिया ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामना दी । संस्था के सचिव काशी प्रसाद धेलिया, संयुक्त सचिव ब्रह्मदत्त बरवाड़िया ने संघ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी । बालकृष्ण सराफ, डॉ. कृष्ण प्रकाश गुप्ता, सूर्य प्रकाश भट्ट, राजेश गोयनका, सम्पत सिंघानिया, शिव कुमार बूबना, विमल भौतिका, प्रकाश गोयनका, मनोज गोयनका, संजय शर्मा,पंकज देवड़ा, मनोज चमड़िया एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन महावीर प्रसाद रावत, धन्यवाद ज्ञापन दामोदर प्रसाद विदावतका ने किया ।