पांडवेश्वर। पांडवेश्वर थाना पुलिस की ओर होली और रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई,यह बैठक पांडवेश्वर के एक हॉल में आयोजित हुआ ।इस अवसर पर सीआई बी पिंटू साहा,पांडवेश्वर थाना प्रभारी मानब घोष, पांडवेश्वर सब ट्रैफिक प्रभारी विश्वजीत कुंडू के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पांडवेश्वर थाना प्रभारी मानव घोष ने कहा की होली मिल जुलकर मनाने का त्योहार है। वहीं रमजान का महिना पवित्र माह है। सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए संवेदनशील स्थानों में स्टेटिक फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा विभिन्न इलाकों में मोबाइल पेट्रोलिंग जारी रहेगी। होली के अवसर पर डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इस मौके पर उन्होंने आगामी त्यौहारों को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी जनप्रतिनिधि सामाजिक संस्थाएं के लोग उपस्थित थे।
