कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने वेदान्त पोली फैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सेवा शिविर में 53 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, श्रीबल्लभ दुजारी, अविनाश गुप्ता, गणेश प्रसाद लाखोटिया, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी जगदीश प्रसाद लाखोटिया, मनीष लाखोटिया, सविता, शिल्पा, वेदान्त, वेदिका लाखोटिया, वरिष्ठ पत्रकार राज मिठोलिया एवम अतिथियों का स्वागत किया । इन्द्र कुमार डागा ने संघ की प्रगति एवम सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक तकरीबन 83 हजार नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । प्रमुख वक्ता राज मिठोलिया एवम् अतिथियों ने नेत्र चिकित्सा में नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना की । राज मिठोलिया ने नेत्र दान की प्रेरणा देते हुए कहा संस्थापक सदस्यों, कार्यकर्ताओं के जीवन से सेवाकार्य करने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने कहा धन का सदुपयोग मानव सेवा है । संचालन आलोक दमानी, धन्यवाद ज्ञापन विकास चन्द चांडक ने किया ।