फूलों के रस, इत्र, स्टार्च के मिश्रण से तैयार हर्बल गुलाल की सराहना

कोलकाता । होली के दिन भारत में आपसी मतभेद भूलकर प्रेम, भाईचारे से लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और रीति-रिवाजों के साथ होली मनाई जाती है । होली मधुर मिलन में परस्पर प्यार और खुशहाली से भरी होली की शुभकामनाएं देते हैं । 11 वर्षीय दर्श सोनी ने अपनी प्रतिभा से फूलों के रस, इत्र, स्टार्च का मिश्रण कर हर्बल गुलाल तैयार किया है । दर्श के भाई माधव ने बताया 150 ग्राम की आकर्षक पैकिंग में लाइट पिंक, डार्क पिंक, ब्लू , ग्रीन रंग में तैयार हर्बल गुलाल की सभी ने सराहना की है । स्टार्ट अप द कन्हैया गुलाल कम्पनी के हर्बल गुलाल में वितरक, क्रेता – विक्रेताओं की रुचि से दर्श का उत्साह बढ़ा है । दर्श के माता – पिता नवीन एवम् आंचल सोनी दर्श की प्रतिभा का उत्साहवर्धन, सहयोग कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?