कोटा के मीडिया संगठनों ने किया गुप्ता और मेहता का जोरदार स्वागत अभिनंदन

– पत्रकार किसी भी संगठन का हो पूरा सहयोग करेंगे : नीरज गुप्ता

– मीडियाकर्मी की परेशानी का सरकार से मिलकर करेंगे निराकरण : आशीष मेहता

कोटा, 6 मार्च। पत्रकार प्रेस परिषद के संभागीय अध्यक्ष जीएस भारती ने बताया कि बुधवार को नयापुरा कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया हाउस कैंपस में पत्रकारों का अभिनंदन और मीडिया एकीकरण पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर मौजूद अतिथि मीडिया काउंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष नीरज गुप्ता और नवनियुक्त क्षेत्रीय रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य आशीष मेहता एवं पत्रकार कामेन्द्र जोशी का सम्मान मोतियों की माला, दुपट्टा, साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविशंकर सामरिया और मंच संचालन यज्ञदत्त हाड़ा ने किया। कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडियाकर्मी भी शामिल रहे। इस मौके पर प्रमुख मीडिया संगठनों के पदाधिकारी व गणमान्य समाजसेवी मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा आगंतुक पत्रकारों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता ने कहां की किसी पत्रकार या घबराने डरने की जरूरत नहीं है। पूर्णता सक्रियता से मीडिया काउंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट पत्रकारों के हक अधिकारों के लिए कार्यरत है। हरसंभव मदद और समर्थन मिलेगा। मीडियाकर्मियों के लिए सामूहिक प्रयास हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं। मीडिया वर्ग के उत्थान, विकास के लिए मीडिया काउंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट समर्पित है। प्रत्येक पत्रकार फिर वह किसी भी संगठन का हो पूरा सहयोग समर्थन किया जाएगा। आशीष मेहता ने नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष नीरज गुप्ता को बधाई दी और कहा कि लंबे समय के पत्रकारिता क्षेत्र में उन्होंने समाज और सामाजिकता के लिए जो भी कार्य किए हैं वह प्रेरणादाई हैं। मेहता ने अपने कार्य क्षेत्र के अनुभव भी पत्रकारों से साझा किए और रेलवे यात्रियों व मीडियाकर्मियों को होने वाली किसी भी परेशानी को हर उचित मंच पर उठाने व सरकार से उनके निराकरण के प्रयास की बात कहीं, मेहता ने मीडिया संगठनों और कार्यक्रम आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों को हो रही कठिनाइयों के बारे में आइमा जिलाध्यक्ष रविशंकर सामरिया ने विस्तृत जानकारी दी, जीएस भारती ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में मीडिया की पारदर्शिता और आर्थिक व सामाजिक विकास को लेकर चर्चा भी हुई। काव्य पाठ के जरिए मीडिया एकीकरण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में एक मत सभी ने तालियां बजाकर वक्ताओं का समर्थन किया।

इस मौके पर आइमा जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश गौतम, विनय सिंघल, हरिमोहन मेहरा, राहुल मेवाड़ा, दुष्यंत सिंह गहलोत, केएल जांगिड़, अलिम खान, मयूर सोनी, राजेंद्र चौहान, दिनेश पारिक, संदीप साहू, महेंद्र मेरोठा, रामावतार नागर, ज़ेबा पटेल और समाजसेवी अरुण भार्गव, यज्ञ दत्त हाड़ा, बिगुल कुमार जैन सहित पत्रकार प्रेस परिषद्, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, जार, प्रेस क्लब विभिन्न मीडिया संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?