
कोलकाता । पश्चिम बंग हिन्दी अकादमी, सूचना एवं संस्कृति विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के तत्वावधान में नवीन श्रृंखला ” पुस्तक मित्र” अकादमी की सदस्याओं शुभा चूड़ीवाल और रचना सरन के नेतृत्व में प्रारंभ की हुई ।
इस श्रृंखला की प्रथम कड़ी की चयनित पुस्तक थी कवि,लेखक यतीश कुमार द्वारा लिखित बहुचर्चित पुस्तक ” बोरसी भर ऑंच” ।
अकादमी के सभागार में पुस्तक वाचन, चर्चा व संवाद का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर लेखक श्री यतीश कुमार के साथ विशेष वार्ताकार के रूप में कवि आदित्य कुमार गिरि और कवयित्री अनिला राखेजा जी उपस्थित थीं।
स्वागत वक्तव्य में शुभा चूड़ीवाल ने बताया कि “युवा वर्ग को हिंदी के आधुनिक लेखकों से परिचित करवाने का यह एक प्रयास है। भाषा का प्रचार तभी होगा जब हमारी भावी पीढ़ी इसके परचम को लहराये।”
रचना सरन का कहना था कि “लोगों में पुस्तकों के प्रति रुचि जागृत करने एवं पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस श्रृंखला को प्रारंभ किया गया है। इसमें समकालीन लेखकों की पुस्तकों पर कार्य किया जायेगा।”
रावेल पुष्प ने यतीश कुमार का , रवि प्रताप सिंह ने कवि आदित्यकुमार गिरि का एवं सुधा चूड़ीवाल जी ने अनिला राखेजा को उत्तरीय और पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।वरेण्य चूड़ीवाल, चॉंदनी झा, फरहान अज़ीज़, सुषमा कुमारी, कार्तिकेय त्रिपाठी और मधु सिंह ने पुस्तक के कुछ रोचक प्रसंगों का पाठ किया।
इस अवसर पर अकादमी सदस्य रावेल पुष्प , शब्दाक्षर अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह , श्रीमती सुधा चूड़ीवाल, भूपेंद्र सिंह बशर , प्रो.सत्येंद्र प्रकाश सहित अनेक साहित्यकारों ,विद्यार्थियों व शोधार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अकादमी के अध्यक्ष श्री विवेक गुप्त ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए दर्शकों को अकादमी की गतिविधियों की जानकारी दी और दर्शकों से अकादमी के कार्यक्रमों में शिरकत करते रहने का आग्रह किया।इस नये कार्यक्रम को श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली।
