नदिया । शिव मन्दिर, नूतन पाड़ा में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रथम दिन आस्था, भक्ति भावना से पूजन, द्वितीय दिन हजारों नागरिकों को महाभोग वितरित किया गया । बसन्त (झबरू) दुजारी ने बताया बेताई स्थित मन्दिर प्रांगण में मनोज कोठारी, सीमा कोठारी, राम कुमार मूंधड़ा, मनोज बिनानी, ऋषभ मूंधड़ा, सुनीता दुजारी, वेदिका दुजारी, कुणाल दुजारी, राशी दुजारी, रितेश राठी, नीतू राठी, इशिता जयसवाल, श्रुति अग्रवाल, राजश्री डागा, गरिमा डागा, कृष्णा सारडा, मैदास डागा, नीलू मोहता, सरिता बाहेती एवम् श्रद्धालु भक्तों ने पूजन किया । आलोक नेवर, शारदा मूंधड़ा, शोभा बिनानी, विजयश्री सोनी, जयश्री सोनी, संदीप सोनी, राजेश डागा का सक्रिय सहयोग रहा ।