रानीगंज। रानीगंज/ स्पोर्ट्स असेंबली में स्विमिंग पूल व्यू बैंक्विट के उद्घाटन समारोह एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर एक भव्य धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी मधुसूदना आचार्य जी महाराज (प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश) और दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी मंदिर के पंडितों ने वेद पाठ किया तथा सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में आचार्य मधुसूदना आचार्य जी ने कहा कि जीवन में बड़ों का सम्मान और उनकी आज्ञा का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब गुरु की कृपा दिल से स्वीकार होने लगे, तो समझना चाहिए कि ईश्वर के प्रति हमारा ध्यान जागृत हो चुका है। भक्ति को जीवन की प्रगति का मार्ग बताते हुए उन्होंने कहा कि नकारात्मकता को जीवन से दूर रखना चाहिए और इसके लिए गुरु की कृपा आवश्यक होती है।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कमलनयन झुनझुनवाला ने गुरु जी का स्वागत किया, जबकि वरिष्ठ सदस्य सुशील गनेड़ीवाला ने उन्हें माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज शर्मा, पवन बाजोरिया, सुनील गनेड़ीवाला, अनीश पोद्दार राजा गोयनका ,सौरव खेतानआदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।पूर्व अध्यक्ष सतीश खेमका ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि किसी भी बड़े कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए गुरु का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि आमोद-प्रमोद और खेलकूद के साथ-साथ धर्म का भी विशेष महत्व है, जो जीवन को सार्थक बनाता है।