पुरुलिया: काशीपुर ब्लॉक युवा तृणमूल ने पुरुलिया के काशीपुर ब्लॉक स्थित सेवाब्रती संघ मैदान में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। राज्य तृणमूल कांग्रेस कमेटी के सचिवों में से एक स्वप्न कुमार बेलथरिया ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर क्रिकेट बल्ला लेकर खेल का उद्घाटन किया।
दीप प्रज्वलित करने और फीता काटने के तुरंत बाद तृणमूल पुरुलिया जिला अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया ने हाथ में क्रिकेट का बल्ला लेकर छक्का मारा, जबकि दूसरी तरफ तृणमूल के युवा नेता आस्तिक बेलथरिया ने गेंदबाजी की।
हालांकि, इस खेल का उद्घाटन करते हुए तृणमूल जिला अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया ने कहा, “युवा दिन-प्रतिदिन मोबाइल फोन के आदी होते जा रहे हैं, इसलिए युवाओं को क्षेत्रोन्मुख बनाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से इस खेल का आयोजन किया गया है।”
वहीं युवा नेता आस्तिक बेलथरिया ने कहा, ‘राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हमारे अभिभावक स्वपन बेलथरिया और सौमेन बेलथरिया हमारे मार्गदर्शक हैं, हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए विभिन्न लोगों के फायदे और नुकसान में उनके साथ रहने की कोशिश करते हैं। कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं, इसलिए हमने उन्हें खेल में अधिक से अधिक शामिल करने के उद्देश्य से इस खेल का आयोजन किया। हालाँकि, आने वाले दिनों में अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
मौके पर उद्घाटन समारोह में काशीपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सुदेव हेम्ब्रम, काशीपुर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव महतो और अन्य उपस्थित थे।