रानीगंज/ पूरे सिलपंचल एवं विभिन्न स्थानों के हजारों श्रद्धालुओं को बसों एवं अन्य वाहनों से प्रयागराज कुंभ की यात्रा करवाई। यात्रा से पूर्व तीन दिवसीय आसनसोल घागरगुरी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ । श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था , एंबुलेंस की व्यवस्था, सभी तरह का इंतजाम किया गया। श्रद्धालुओं ने कृष्णा प्रसाद को भगवान का रूप बतलाया गंगा, यमुना, और सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है,
कुंभ स्नान से लोगों के पाप धुल जाते हैं और जीवन में सफलता मिलती है।
श्रद्धालुओं ने बतलाया कि समाज सेवक कृष्णा प्रसाद के सहयोग से दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। कई पत्रकारों एवं उनके परिवारों को भी जाने का अवसर मिला। यात्रा पूरी तरह से सफल रही इस यात्रा को सफल बनाने में प्रमुख समाज सेवी मनोज ओझा का भी योगदान रहा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राज्य महासचिव सरदार दलजीत सिंह वाधवा, पत्रकार मनोज नियोगी ,पत्रकार लाल बाबू सहित यात्रा में सभी शामिल श्रद्धालुओं ने कृष्णा प्रसाद के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहां की कलयुग में इतनी बड़ी समाज सेवा करने वाले लोग भी हैं हम लोग जिंदगी भर उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।