आसनसोल। आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दोमहानी बाजार भाजपा मंडल एक की तरफ से आज दोमहानी हाटतला से एक विरोध रैली निकाली गई कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा था इसके खिलाफ यह रैली निकल गई इस मौके पर यहां भाजपा नेता अरिजीत राय स्वपन राय मनु राय प्रसनजीत गोराई गौतम पांडे सुचंद्रा राय के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर अरिजीत राय ने कहा कि ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा है वह मृत्यु कुंभ नहीं है मृत्यु जय कुंभ है वहां पर जाने से इंसान मृत्यु पर भी विजय प्राप्त कर लेता है उन्होंने कहा कि वह खुद प्रयागराज गए हैं और देखा है कि वहां पर लाखों करोड़ों हिंदू बंगाली जा रहे हैं और इसकी खबर ममता बनर्जी के पास भी जा रही है यही वजह है कि वह डर चुके हैं और इसी डर की वजह से उन्हें विधानसभा में खड़े होकर बोलना पड़ रहा है कि वह ब्राह्मण घर की महिला है उन्हें आज यह बताना इसलिए पढ़ रहा है क्योंकि उन्होंने अब तक तुष्टीकरण की राजनीति की है और एक समुदाय विशेष को सर पर बिठा लिया है आप जबकि उनको समझ में आ रहा है कि बंगाली हिंदू जाग रहा है तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक चुकी है