आसनसोल। हिंदी प्रकोष्ठ की तरफ से आसनसोल के बाराबंनी क्षेत्र स्थित भनोड़ा कोलियरी दुर्गा मंदिर के सामने लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा हिंदी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा कोलकाता के जोड़ा सांको के विधायक विवेक गुप्ता मनोज यादव रूपेश यादव सिंटू भुइया सहित अन्य उपस्थित थे यहां पर लिट्टी चोखा कार्यक्रम के साथ ही भोजपुरी गाने की महफिल सजाई गई थी। इस बारे में मलय घटक ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में इस जिले के हिंदी भाषी समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित है और यहां पर यह बेहतरीन कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब से राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने कमान संभाली है यहां पर सभी के लिए विकास हो रहा है खासकर हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों का यहां पर तेजी से विकास हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ था उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के 94 जन कल्याणकारी योजनाएं हैं जो सभी धर्मो जातियों और भाषा के लोगों के लिए लागू की जाती है