कोलकाता, 15 फरवरी (हि.स.) ।कोलकाता के बेलघरिया एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह दो तेज़ रफ्तार ट्रकों के बीच फंस गया और नियंत्रण खो बैठा।
मृतक की पहचान उत्तर कोलकाता के बराहनगर के कुटिघाट इलाके के निवासी सायंतन दास के रूप में हुई है। वह एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेलघरिया एक्सप्रेसवे के सतीन सेन नगर के पास सायंतन दो ट्रकों के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ाई, लेकिन नियंत्रण खो बैठे और सड़क पर गिर गए। हादसे में उनके सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के वक्त सायंतन के पास कुछ गुलाब के फूल थे, जो सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और यातायात को सुचारू किया। इस हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि सायंतन ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर तेज़ रफ्तार वाहनों की आवाजाही आम बात हो गई है। उन्होंने प्रशासन से इस पर सख्ती बरतने की मांग की है। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।