कोलकाता में एटीएम जालसाजी : पैसे निकालने गये दो लोगों के खातों से हुई अवैध निकासी

 

कोलकाता, 15 फरवरी  । महानगर कोलकाता में एक बार फिर एटीएम जालसाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दक्षिण कोलकाता के सर्वे पार्क थाना क्षेत्र में स्थित किशोर भारती स्टेडियम के पास एक सरकारी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे दो ग्राहकों के खाते से लाखों रुपये गायब हो गए। दोनों ने ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कोलकाता पुलिस ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया है कि शुक्रवार रात जब दोनों ग्राहक एटीएम पहुंचे और कार्ड इस्तेमाल कर पैसे निकालने की कोशिश की, तो मशीन से कोई भी रकम बाहर नहीं आई। असमंजस में पड़े ग्राहकों ने एटीएम के अंदर लिखे हुए ‘टोल-फ्री नंबर’ पर कॉल किया। फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उन्हें कुछ निर्देश दिए और मोबाइल पर कुछ ऑप्शन चुनने को कहा। ग्राहकों ने वैसा ही किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से पैसे निकासी के मैसेज आने लगे। जब तक वे कुछ समझ पाते, उनके खाते से बड़ी रकम गायब हो चुकी थी।

घटना के बाद दोनों ग्राहकों ने सर्वे पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई। एक पीड़ित ने बताया कि उनके खाते से 25 हजार रुपये निकाले गए, जबकि दूसरे ग्राहक के खाते से कई बार लेनदेन कर लगभग एक लाख रुपये उड़ा लिए गए।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एक संगठित एटीएम फ्रॉड हो सकता है, जिसमें साइबर अपराधियों ने ‘फिशिंग कॉल’ के जरिए ग्राहकों को जाल में फंसाया। पुलिस अब एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संबंधित बैंक से लेनदेन का विवरण मंगवाया जा रहा है।

कोलकाता में बीते कुछ महीनों में एटीएम फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर साइबर अपराधों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की जानकारी तुरंत बैंक और पुलिस को दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?