उर्फी जावेद की कॉमेडियन के साथ सगाई, तस्वीर देख हैरान हुए फैंस

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब वो अपनी एक नई तस्वीर की वजह से चर्चा में आ गई हैं। इस तस्वीर में एक शख्स उर्फी जावेद (Urfi Javed) को अंगूठी पहनाते नजर आ रहा है।

तस्वीर देखने के बाद फैंस पूछ रहे हैं क्या उर्फी की सगाई हो गई है? अगर आपने भी वो तस्वीर देखी है और सोच रहे हैं कि उर्फी ने सगाई कर ली है तो आप बिल्कुल गलत हैं। दरअसल, ये तस्वीर उर्फी के नए शो का प्रमोशन है।

 

क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, ये उर्फी जावेद के नए शो की झलक है। इस तस्वीर में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि कॉमेडियन हर्ष गुजराल है। उर्फी और हर्ष साथ में एक रियलिटी शो होस्ट करने जा रहे हैं। इस शो की जानकारी उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।

उर्फी और हर्ष होस्ट करेंगे रियलिटी शो
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो से पता चल रहा है कि उर्फी और हर्ष एक रियलिटी शो होस्ट करने वाले हैं। यह रियलिटी शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस सीरियल का नाम है एंगेज्ड: रोका या धोखा? इस शो में आपको बहुत सारा ड्रामा, प्यार और धोखा देखने को मिलेगा। यह शो 14 फरवरी से स्ट्रीम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *