मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कुछ दिनों पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दिया है।
https://x.com/PTI_News/status/1890038939815182831?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1890038939815182831%7Ctwgr%5E83016d34cdcc391e5df126402c4a1d29e8b7c37e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
बता दें कि संविधान के मुताबिक किसी भी राज्य की विधानसभा की दो बैठकों के बीच 6 महीने से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए. हालांकि, मणिपुर विधानसभा के मामले को देखा जाए तो ये समय सीमा बुधवार को खत्म हो गई. इसके साथ ही राज्य में किसी भी पार्टी या गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया. ऐसे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.