Dalai lama Security: दलाई लामा को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, जानिए तिब्बती धर्म गुरु को किससे है खतरा?

Dalai lama Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय)ने गुरुवार (13 फरवरी 2025) को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु(Tibetan spiritual leader) दलाई लामा (Dalai lama) को जेड श्रेणी (Z Category) की सुरक्षा प्रदान की।

सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा दी गई खतरा आकलन रिपोर्ट के आधार पर दलाई लामा की सुरक्षा को अपग्रेड किया गया है। इस बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के तहत दलाई लामा के सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।

दलाई लामा के घर पर 24 घंटे सुरक्षा का पहरा

दलाई लामा के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित उनके आवास पर सशस्त्र स्टेटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी और शिफ्ट में सशस्त्र अनुरक्षण करने वाले कमांडो तैनात रहेंगे।इसके अतिरिक्त, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेंड ड्राइवर और निगरानी कर्मी हर समय ड्यूटी पर रहेंगे।

चीनी समर्थक के टारगेट पर हैं दलाई लामा

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा 1959 से ही भारत में रह रहे हैं। भारत सरकार उन्हें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराती है। वहीं पिछले कुछ दिनों से खुफिया रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही थी कि उनके ऊपर चीनी समर्थक लोग हमला करने का प्लान बना रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?