IND vs ENG 3rd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाने में भी कामयाबी हासिल कर ली।
अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्वीप करने की होगी।
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका (IND vs ENG 3rd ODI)
रोहित शर्मा अगर तीसरे वनडे मैच में 13 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे में अपने 11000 रन पूरे कर लेंगे। फिलहाल, वह सिर्फ 13 रन दूर हैं, और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में वह इसे बनाकर इतिहास रच सकते हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह संभावना है कि वह इस उपलब्धि को अगले मैच में ही हासिल कर लेंगे।
सचिन-कोहली के क्लब में शामिल होंगे रोहित
वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान इस उपलब्धि को हासिल की थी। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन तेंदुलकर ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 284वां मैच खेलते हुए 11000 वनडे रन पूरे किए थे। सचिन और कोहली के बाद अब रोहित शर्मा इस क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
रोहित तोड़ सकते हैं अफरीदी का रिकॉर्ड
हाल ही में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे बैटर बने हैं। उन्होंने अब तक 258 इनिंग्स में 338 छक्के लगाए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी ने 369 इनिंग्स में 351 छक्के लगाए हैं, जो अब भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है और उनकी बल्लेबाजी करने के तरीके वे उन्हें एक बेहतरीन हिटर बनाया है। आने वाले मैचों में उनके पास शाहीद अफरीदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा।