ममता बनर्जी का दावा : 2026 में दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटेंगे

 

कोलकाता, 10 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के बजट सत्र के दौरान दिल्ली चुनावों पर टिप्पणी की और कांग्रेस-आप के बीच सहयोग की कमी को चुनावी नतीजों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में यदि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ सहयोग किया होता, तो परिणाम अलग होते। इसी तरह, हरियाणा में भी आप ने कांग्रेस की मदद नहीं की। अगर वे एकजुट होते, तो यह स्थिति नहीं बनती।

भाजपा ने दिल्ली चुनाव परिणामों के बाद दावा किया कि अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी सत्ता परिवर्तन होगा और ममता बनर्जी का हाल अरविंद केजरीवाल जैसा होगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने साफ कहा कि बंगाल में हमें किसी की जरूरत नहीं है। यहां कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। हम अकेले ही काफी हैं। 2026 में दो-तिहाई बहुमत के साथ हम सत्ता में लौटेंगे।

इसके अलावा, ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि जल्द ही संगठन में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने पार्टी विधायकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की विभिन्न जन संगठनों की कमेटियों के लिए तीन-तीन नाम अरूप विश्वास को 25 फरवरी तक सौंप दें। इसके बाद ही कमेटियों के गठन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?