आसनसोल।केंद्रीय बजट के खिलाफ बाराबनी में टीएमसी नेता असित सिंह के नेतृत्व में एक विरोध रैली निकाली गई इसके जरिए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में बंगाल के साथ सौतेला आचरण किया गया है यहां बंगाल के लिए कुछ भी नहीं किया गया है इस बारे में असित सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से बंगाल को वंचित किया जा रहा है बंगाल के हक का पैसा मोदी सरकार ने रोक दिया है इस बजट में भी बंगाल के लिए कुछ भी नहीं है जबकि साल के अंत में बिहार में चुनाव है इस वजह से इस बजट में बिहार को झोली भरकर दिया गया है उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसी भी कीमत पर विभिन्न राज्यों में अपनी सरकार बनना चाहती है और यही वजह है कि उन्होंने साम दाम दंड भेद का उपयोग करते हुए राजनीति करने का फैसला कर लिया है उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई नीति नहीं है और वह सिर्फ पैसों के बल पर राजनीति करना चाहती है उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा 100 से ज्यादा भारतीयों को जंजीरों में बांधकर भारत वापस भेज दिया गया नरेंद्र मोदी की सरकार खामोश रहे उन्होंने कहा कि जिस गुजरात मॉडल की बात की जा रही है उसे गुजरात से ज्यादातर लोग अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करते हैं जिनको वापस भेज दिया गया उन्होंने कहा कि जो नरेंद्र मोदी विश्व नेता होने का दावा करते हैं उनके देश के लोगों के साथ इस तरह का अमानवीय आचरण किया गया लेकिन वह खामोश है